ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईबालू के अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर जब्त

बालू के अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर जब्त

नहीं रुक रहा बालू का अवैध कारोबार, दो ट्रैक्टर जप्त नहीं रुक रहा बालू का अवैध कारोबार, दो ट्रैक्टर जप्त मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक नदी घाट से...

बालू के अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर जब्त
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 14 May 2021 03:35 AM
ऐप पर पढ़ें

बरहट। निज संवाददाता

पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार की रात मलयपुर थानाध्यक्ष ने बालू के अवैध कारोबार में लिप्त दो ट्रैक्टर को जप्त किया। जप्त दोनों ट्रैक्टर को पुलिस अपने साथ थाना ले आई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष को लगातार सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के देवाचक एवं बरियारपुर नदी घाट से बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। बालू माफिया पुलिस की रेकी कर नदी घाट से बालू का उत्खनन कर बेच रहे हैं। जानकारी पाकर मलयपुर थानाध्यक्ष बुधवार की रात दल बल के साथ देवाचक नदी घाट पर छापामारी अभियान चलाया । इस दौरान पुलिस की गाड़ी देख कई ट्रैक्टर चालक भाग निकले जबकि दो ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। हलांकि इसके चालक भी पुलिस को देख भाग निकले। जप्त ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में थाना ले आई। यहां बताते चलें कि मंगलवार की रात भी बरहट थाना की पुलिस ने नुमर घाट से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जप्त किया था। सूत्रों की माने तो मलयपुर एवं बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। हलांकि बीच-बीच में पुलिसिया कार्रवाई में ट्रैक्टर पकड़े भी जाते हैं। बावजूद अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस संबंध में मलयपर थानाध्यक्ष विजय कुमार बताते हैं कि जप्त ट्रैक्टर को खनन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। विभाग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें