जमुई। जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग सतगामा के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। जांच के बाद चिकित्सकों ने एक को बेहतर इलाज को लेकर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सतगामा निवासी संतोष कुमार अपने घर से जमुई आ रहा था। वही मुंगेर जिले के संग्रामपुर निवासी आनंद वर्धन जमुई से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उक्त मोड़ के पास दोनों बाइक अचानक टकरा गई जिससे बाइक सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज को लेकर घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से संतोष को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
अगली स्टोरी