रजला समपार फाटक के पास मालगाड़ी की कपलिंग खुली
झाझा । नगर संवाददाता रजला समपार फाटक के पास मालगाड़ी की कपलिंग खुल गई।

झाझा । नगर संवाददाता रजला समपार फाटक के पास मालगाड़ी की कपलिंग खुल गई। इसके चलते शनिवार को लगभग आधे घंटे तक ट्रेन जसीडीह-झाझा रेलखंड पर नरगंजो एवं रजला स्टेशनों के बीच रुकी रही। शनिवार को लगभग 11:32 बजे एक रेल दुर्घटना टल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अप लाइन में जसीडीह की ओर से झाझा की दिशा में आ रही एक मालगाड़ी ट्रेन की कपलिंग रजला फाटक के पास पोल संख्या 361/23 के पास अचानक खुल गई, जिससे पूरी ट्रेन रजला समपार फाटक के समीप करीब आधे घंटे तक खड़ी रही। हालांकि इस दौरान कोई जन हानि नहीं हुई। बावजूद यह घटना एक बड़े हादसे की चेतावनी जरूर देती गई।
रेल कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए करीब आधे घंटे में कपलिंग को दोबारा जोड़ कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ समय तक रेल यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह कपलिंग उस समय खुलती जब ट्रेन रजला फाटक पार कर रही होती, तो गंभीर हादसा हो सकता था। वहीं, जानकारों के अनुसार मालगाड़ी में तकनीकी निरीक्षण की लापरवाही इस प्रकार की घटनाओं का मुख्य कारण है। रेल प्रशासन को चाहिए कि नियमित जांच और देख-रेख को प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार की चूक से बचाव सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से सुरक्षा प्रभावित न हो। इस संबंध में पूछे जाने पर रेलवे के यातायात निरीक्षक झाझा रवि कुमार गुप्ता कहते हैं कि आसनसोल रेल मंडल क्षेत्र में यह घटना हुई। चालक और गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को लाने लायक स्थिति में झाझा स्टेशन पहुंचा दिया। उन्होंने बताया कि लगभग 20 मिनट ट्रेन अप लाइन में खड़ी रही।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




