Tragic Road Accident Youth Dies After Hit by Unknown Vehicle in Jharkhand दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Road Accident Youth Dies After Hit by Unknown Vehicle in Jharkhand

दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत

बरहट में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रामु मांझी, जो घरेलू काम से मलयपुर जा रहा था, को गादी कटौना गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के कारण युवक की अस्पताल में इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 30 Dec 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत

बरहट। मलयपुर थाना क्षेत्र के एनएच 333 जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित गादी कटौना गांव के पास शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हुए युवक का ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर मांझी टोला गांव निवासी रामु मांझी पिता लूटन मांझी के रूप में हुई है। घटना की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घरेलू काम से मलयपुर की ओर जा रहा था। तभी गादी कटौना गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर इतना जबरदस्त था कि मृतक का सर फट गया और घटनास्थल खून से पट गया। युवक को सड़क पर लहूलुहान देख स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मलयपुर थानाध्यक्ष को दिया। सूचना मिलते ही मलयपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक के घायल होने की सूचना पर गश्ती दल को मौके पर भेजा जो घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए।मौत की सूचना है। आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।