ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईपरंपरागत भव्यता के साथ मनाया जाएगा शारदीय नवरात्र

परंपरागत भव्यता के साथ मनाया जाएगा शारदीय नवरात्र

झाझा शहर स्थित सुप्रसिद्ध एवं श्रद्धालुओं की व्यापक आस्था के केंद्र मां वैष्णवी दुर्गा के शारदीय नवरात्र इस साल भी परंपरागत धूमधाम व भव्यता के साथ मनाया...

परंपरागत भव्यता के साथ मनाया जाएगा शारदीय नवरात्र
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 09 Jul 2018 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

झाझा शहर स्थित सुप्रसिद्ध एवं श्रद्धालुओं की व्यापक आस्था के केंद्र मां वैष्णवी दुर्गा के शारदीय नवरात्र इस साल भी परंपरागत धूमधाम व भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

उक्त आशय का निर्णय मंदिर समिति की आम बैठक में लिया गया। रविवार की रात मंदिर के प्रशाल में आहूत बैठक के दौरान ही शारदीय नवरात्र महोत्सव को ले नई पूजा समिति का भी गठन किया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह भाजपा विधायक डॉ.रविंद्र यादव ने की। अध्यक्ष डॉ.यादव ने मंदिर की दुकानें टेंडर पद्धति से ही आवंटित करने का निर्देश दिया। मौके पर लक्ष्मण झा,मोतीलाल गोयल,मुरारी प्र.,राजेश कुमार, अनिल बर्णवाल, प्रशांत पोद्दार, प्रभाष बंका, जितेंद्र, राधे व अंकित केशरी, मुन्ना व मुकेश यादव,राजेश विश्वकर्मा आदि समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।

लक्ष्मण फिर से चुने गए संयोजक,पूजा समिति का हुआ गठन: आगामी शारदीय नवरात्र महोत्सव को ले मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर की पूजा उप समिति का गठन कर दिया गया है। समिति में फिर एक बार लक्ष्मण झा संयोजक, उप संयोजक सह कोषाध्यक्ष में मुरारी प्र.मुरारी व सह संयोजक में अनिल बर्णवाल,राजेश विश्वकर्मा व अंकित अग्रहरि का चयन किया गया। प्रसाद के मंत्री प्रवीण पटेल व सजावट के मंत्री संजय सिंहा,दिलीप पटेल व दिवाकर माथुरी बनाए गए। नंदू गुप्ता व अनिल बर्णवाल पूजा प्रभारी व विसर्जन मंत्री मुकेश यादव के अलावा चंदा समिति में राजेश कुमार,अंकित अग्रहरि व मुन्ना यादव मुकर्रर किए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें