बालू लदे ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार तीन घायल
जमुई, निज संवाददाता जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के बंधौरा गांव के समीप मंगलवार

जमुई, निज संवाददाता जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के बंधौरा गांव के समीप मंगलवार की सुबह बालू लदे ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। जिसमें दो महिला शामिल हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के मौरा गांव निवासी रामोतार सिंह का पुत्र चंदन कुमार, कृष्णनंदन सिंह की पत्नी बिमला देवी तथा संतोष सिंह की पुत्री श्रेया सुमन शामिल हैं। सभी घायल एक ही परिवार के है। घायल चंदन कुमार सिंह ने बताया कि मैं अपनी बड़ी मां और बहन को बाइक पर सवार होकर गिद्धौर रेलवे स्टेशन जा रहा था। जैसे मैं बंधौरा गांव के समीप पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सामने से टक्कर मार दिया जिससे हम तीनों घायल हो गये। घायल द्वारा बताया गया ट्रैक्टर बंधौरा गांव निवासी रविंद्र मंडल का है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।