ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईएक मार्च से तीसरे चरण की होगी शुरुआत

एक मार्च से तीसरे चरण की होगी शुरुआत

जमुई | निज संवाददाता आगामी एक मार्च से कोविड?19 टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत

एक मार्च से तीसरे चरण की होगी शुरुआत
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 26 Feb 2021 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

जमुई | निज संवाददाता

आगामी एक मार्च से कोविड?19 टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत किया जाएगा। इस चरण की सबसे खास बात यह है कि अब 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति को मुफ्त में टीका दिया जाएगा। खासकर ऐसे लोग जो मधुमेह, ब्लड प्रेशर सहित अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। इन लोगों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि इसे लेकर विभाग के द्वारा निर्देश भी आया है। प्रथम एवं द्वितीय चरण के टीकाकरण की सफलता के बाद अब एक मार्च से तीसरे चरण की शुरुआत किया जाएगा।

इसमें अब आम जनता की बारी है। वर्तमान में दूसरे चरण के तहत कार्य किया जा रहा है। इसे आगामी 28 फरवरी तक लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया है। प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स को टीका दिया गया था। दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर को टीका दिया जा रहा है। 11 टीकाकरण केंद्र पर दिया जा रहा कोरोना का टीका : सिविल सर्जन ने बताया कि बीते वर्ष 2020 के मार्च माह से देश में आयी वैश्विक महामारी के रूप में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बीते 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके टीकाकरण को लेकर एक महा अभियान की शुरूआत किया। इस दौरान मुख्यालय के दो स्थल पर टीका दिया जा रहा था, बाद में इसकी संख्या बढ़ाकर 11 कर दिया गया है।

वर्तमान में सदर अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र, सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल लक्ष्मीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज, रेफरल अस्पताल चकाई एवं झाझा में टीका देने का कार्य किया जा रहा है। जिला स्वास्थ समिति द्वारा बीते नौ फरवरी को दिए गए अंतिम डाटा के अनुसार वर्तमान में जिले में संक्रमितों की संख्या 3084 है, 3066 व्यक्ति मात देकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। नौ लोग अब भी इससे जूझ रहे हैं। तीन लाख 48 हजार 471 व्यि?त का जांच किया गया है।

वही जिले के नौ लोगों ने अपनी जान गवां दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें