ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईप्रमुख-उपप्रमुख कार्यालय का मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ

प्रमुख-उपप्रमुख कार्यालय का मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ

प्रमुख-उपप्रमुख कार्यालय का मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ प्रमुख-उपप्रमुख कार्यालय का मंत्री ने फीता काटकर किया...

प्रमुख-उपप्रमुख कार्यालय का मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 20 Jan 2022 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

चकाई। निज प्रतिनिधि

प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख-उपप्रमुख कार्यालय का शुभारंभ गुरुवार को विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व उन्होंने प्रखंड परिसर स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। मंत्री श्री सिंह को प्रमुख एवं उप प्रमुख द्वारा बूके एवं चादर देकर सम्मानित किया । मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड के विकास योजनाओं के निर्माण एवं उसे धरातल तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेवारी प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के कंधे पर होती है। आपलोग अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें। साथ ही उन्होंने विकास कार्यों को लेकर पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। इसके पूर्व इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सावित्री देवी ने भी शिरकत किया। उन्होंने भी प्रखंड प्रमुख को पंचायत समिति सदस्यों के साथ मिलकर विकास योजनाओं को धरातल पर उतार कर लोगों को लाभ दिलाने पर बल दिया। मौके पर प्रमुख उर्मिला देवी, उपप्रमुख धांति देवी,बीडीओ दुर्गाशंकर, सीओ राकेश रंजन , रजिस्ट्रार नवलेश रजक, मनरेगा पीओ संजय झा, सीडीपीओ इंदु कुमारी, जिलापार्षद गोविन्द चौधरी ,सलोनी मुर्मु,विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष शालिग्राम पांडेय, सलोनी मुर्मू , विजय शंकर यादव ,रंजीत राय, मिथिलेश राय ,संतु यादव , मुखिया मो.अब्बास, पवन सिंह ,अनिल सिंह,पप्पू साह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव रंजन पांडेय ने जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नारायण दास ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें