राजस्थान से भटककर बच्चा पहुंचा जमुई स्टेशन
जमुई रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बच्चा भटकते हुए मिला। उसे अकेला देखकर जीआरपी ने पूछताछ के लिए अपने साथ थाना लाया। पता चला कि बच्चे का नाम वनसम(...

बरहट। निज संवाददाता
जमुई रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बच्चा भटकते हुए मिला। उसे अकेला देखकर जीआरपी ने पूछताछ के लिए अपने साथ थाना लाया। पता चला कि बच्चे का नाम वनसम( 10) है और राजस्थान के चिकानी थाना निवासी दिनेश यादव का पुत्र है। इसके आगे वह कुछ नहीं बता पा रहा था। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह अपनी मां के साथ ऊंटवान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चढ़ा। फिर वह किसी स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरा। उसके बाद गलती से वह स्टेशन पर खड़ी दूसरी ट्रेन में चढ़ गया। कुछ रेल यात्रियों ने बताया कि हावड़ा-मोकामा पैसेंजर में बच्चे को अकेला देखकर कुछ यात्रियों ने उसे जमुई स्टेशन पर उतार दिया था। ड्यूटी पर तैनात एएसआई सुदर्शन कुमार ने बच्चे को खाना खिलाया तथा नए कपड़े दिये। जमुई रेल थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने कहा कि स्टेशन पर बच्चे को अकेला भटकते देखकर जीआरपी अपने साथ ले आई। पूछताछ के बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन जमुई को सुपुर्द कर दिया गया है।