ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईस्तनपान जागरूकता को ले प्रचार रथ को किया गया रवाना

स्तनपान जागरूकता को ले प्रचार रथ को किया गया रवाना

स्तनपान जागरूकता को ले प्रचार रथ को किया गया रवाना स्तनपान जागरूकता को ले प्रचार रथ को किया गया...

स्तनपान जागरूकता को ले प्रचार रथ को किया गया रवाना
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 02 Aug 2021 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चन्द्रमंडीह ।निसं।

चकाई रेफरल अस्पताल के प्रांगण से वर्ल्ड विजन और चकाई रेफरल अस्पताल के सौजन्य से स्तनपान दिवस के अवसर पर जागरूकता हेतु स्तनपान दिवस प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि स्तनपान बच्चे के स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास हेतु सबसे महत्वपूर्ण पहलू में से एक है। जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान, 6 माह तक सिर्फ स्तनपान एवं 2 वर्ष या उससे अधिक उम्र तक बच्चे को स्तनपान जारी रखना बच्चे एवं माताओं के लिए काफी लाभप्रद है। वहीं वर्ल्डविजन के जीशान कुमार नंदा ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल 1 अगस्त से 1 सप्ताह के लिए मनाया जाता है। इस जागरूकता अभियान का मकसद नए माता-पिता के बीच जागरूकता पैदा करना और दुनिया भर में शिशु स्वास्थ्य में सुधार करना है। विश्व स्तनपान सप्ताह इस चुनौतीपूर्ण समय में स्तनपान व्यवहारों के प्रोत्साहन एवं सुदृढ़ीकरण करने का अवसर प्रदान कर रहा है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम है स्तनपान की रक्षा करना एक सही जिम्मेवारी है । इस अवसर पर रेफरल अस्पताल प्रंबंधक डॉ. उपेंद्र चौधरी, आशा प्रंबंधक सुनील प्रसाद, केयर प्रंबंधक मो0 अजहरुद्दीन, एनएम पूनम कुमारी, वर्ल्डविजन के सुनील कुमार लकड़ा, प्रताप पानीग्राही, निमन तिर्की और नॉर्बट हेम्ब्रम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे । वहीं प्रचार रथ चकाई प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में रविवार से लेकर 7 अगस्त तक गांव-गांव में जाकर लोगों के बीच स्तनपान के ऊपर जागरूकता फैलाने का काम करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें