ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईनक्सल मामले में आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार

नक्सल मामले में आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार

चकाई | निज प्रतिनिधि नक्सल मामले में आरोपी शिक्षक असगर अंसारी पुलिस के...

नक्सल मामले में आरोपी  शिक्षक को किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 25 Feb 2021 05:42 AM
ऐप पर पढ़ें

चकाई | निज प्रतिनिधि

नक्सल मामले में आरोपी शिक्षक असगर अंसारी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। स्थानीय पुलिस ने सीआरपीएफ 215 ए के सहयोग से उसे चकाई प्रखंड मुख्यालय से सटे रघुसार गांव स्थित आवास से गिरफ्तार किया। वह प्रखंड के बरमोरिया पंचायत के गुहिया नवीन प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी एचएम के पद पर कार्यरत था । उस पर चकाई, चंद्रमंडीह थाने के साथ ही सीमावर्ती भेलवाघाटी थाने में नक्सल मामले दर्ज बताये जाते हैं।

उन मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था। झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि असगर अंसारी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी । वह चकाई, चंद्रमंडीह सहित झारखंड के भेलवाघाटी थाना के नक्सल मामले में आरोपी था। उन मामलों में वह फरार चल रहा था । वह लंबे समय से नक्सल गतिविधि से जुड़ा था। वर्ष 2015 में चकाई थानाक्षेत्र अंतर्गत पोझा पंचायत के कोंझी गांव के समीप स्थित पहाड़ी से नक्सली पर्चा एवं पिस्टल बरामदगी मामले में वह नामजद आरोपी था। उसके चकाई स्थित आवास पर रहने की गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ चकाई के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जमुई भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें