ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईफोन व सोशल साइट से ले रहे हालचाल

फोन व सोशल साइट से ले रहे हालचाल

लॉकडाउन में फोन, व्हाटसएप व फेसबुक ही किसी का हालचाल लेने में सहायक साबित हो रहा है। वह चाहे कॉल करके या फिर मैसेज भेजकर। जो जहां है वहीं ठहर गया...

फोन व सोशल साइट से ले रहे हालचाल
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 05 Apr 2020 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में फोन, व्हाटसएप व फेसबुक ही किसी का हालचाल लेने में सहायक साबित हो रहा है। वह चाहे कॉल करके या फिर मैसेज भेजकर। जो जहां है वहीं ठहर गया है।

वहां से लौटने के लिए ट्रेन, बस व हवाई सेवा बंद है। जो कुछ लोग मालवाहक वाहन से आ-जा रहे थे अब वह भी बंद हो गया है। अंतरजिला व अंतरराज्यीय सीमा से वाहनों के प्रवेश पर निषेध लगा दिया गया है।

ऐसे में परिवार के कुछ सदस्य, रिश्तेदार व जान-पहचान के लोग बाहर में ही रह रहे हैं। किसी का बेटा दिल्ली में फंसा है तो कोई मुंबई में फंसा है। जमुई के एक प्रसिद्ध चिकित्सक भी किसी काम से दिल्ली गए थे लेकिन लॉक डाउन होने के बाद दिल्ली में ही फंस कर रह गए। खैरा के महेंद्र प्रसाद ने बताया कि बेटे के पास भोपाल गए थे हर वर्ष चैती छठ खैरा में करते थे लेकिन लॉक डाउन के कारण वहीं फंस गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें