ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईअपनी पहचान बनाने में सफल रहा सिमुलतला आवासीय विद्यालय

अपनी पहचान बनाने में सफल रहा सिमुलतला आवासीय विद्यालय

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चों ने साबित कर दिया कि जिस सपने को लेकर इसकी स्थापना हुई वह अब पूरा होने लगा है। यहां के बच्चों ने बिहार स्तर पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा को दिखाया...

अपनी पहचान बनाने में सफल रहा सिमुलतला आवासीय विद्यालय
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 23 Jun 2017 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चों ने साबित कर दिया कि जिस सपने को लेकर इसकी स्थापना हुई वह अब पूरा होने लगा है। यहां के बच्चों ने बिहार स्तर पर आयोजित तरंग प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा को दिखाया था। विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक कई विवाद हुए। पहले तो इसके नाम को लेकर विद्यालय विवादों में रहा था। सबसे पहले इस विद्यालय का नाम गौतम आवासीय विद्यालय रखा गया था लेकिन फिर इसका नाम बदल सिमुलतला आवासीय विद्यालय कर दिया गया। सीएम नीतीश कुमार का मुख्य उद्देश्य था कि बिहार में नेटरहाट लेवल के विद्यालय की स्थापना की जाए। चूंकि बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद नेटरहाट विद्यालय झारखंड में चला गया और इसकी कमी बिहारवासियों को खलने लगी। एडमिशन के लिए होती है बिहार स्तर पर परीक्षा: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए बिहार में स्टेटलेवल की परीक्षा ली जाती है। सभी जिला मुख्यालय में परीक्षा के लिए सेंटर बनता है। जहां तक सुविधाओं की बात करें इस विद्यालय में भी कई अभी भी सुविधाओं का टोटा है। इसके बावजूद यहां के बच्चे रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं।आठ वर्ष बाद भी विद्यालय का नहीं बन सका अपना भवन: नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे सिमुलतला आवासीय विद्यालय अपनी स्थिति में सुधार नहीं ला पा रहा है। अभी भी विद्यालय किराए के मकान में चला रहा है। एक आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालय का अपना भवन नहीं बन सका। जानकारी के अनुसार भवन के लिए विद्यालय को बहुत पहले ही आवंटन मिल चुका था लेकिन स्थान का चयन नहीं होने के कारण विद्यालय का निर्माण अधर में लटका है। मैट्रिक बोर्ड के परिणाम चौंकनेवाले: लक्ष्मीपुर । मैट्रिक बोर्ड के परिणाम में प्रखंड के छात्र छात्राएं टॉप टेन में कोई स्थान तो नहीं बना सके लेकिन प्रखंड के दो स्कूल के छात्रों ने कुछ चौंकानेवाले अंक प्राप्त कर लोगों को हैरान कर दिया। प्लस 2 हाईस्कूल बंगरडीह के छात्र सचिन कुमार पिता अरुण साह गांव गोड्डी नजारी हैं। सचिन के पिता किसान हैं जिसने गणित में एक सौ अंक प्राप्त किया जबकि उच्च विद्यालय सिंघिया के एक छात्र चुनचुन पासवान पिता लाखो पासवान गांव चिनबेरिया के हैं जिसने विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किया। दोनों अभिभावकों ने ख़ुशी व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें