ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईसाहब! राशन न देकर फटकार लगा भगाते हैं डीलर

साहब! राशन न देकर फटकार लगा भगाते हैं डीलर

राशन वितरण में लगातार हो रही धांधली के खिलाफ अब ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है। हर दिन जिले में कहीं न कहीं जनवितरण विक्रेता द्वारा धांधली की बातें सामने आ रही है। बावजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों...

साहब! राशन न देकर फटकार लगा भगाते हैं डीलर
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSat, 12 Sep 2020 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

राशन वितरण में लगातार हो रही धांधली के खिलाफ अब ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है। हर दिन जिले में कहीं न कहीं जनवितरण विक्रेता द्वारा धांधली की बातें सामने आ रही है। बावजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों का रवैया इस मामले में शिथिल सा पड़ा है। ताजा मामला लक्ष्मीपुर प्रखंड के मग्ही गांव से जुड़ा है। शनिवार को इस गांव के दर्जनों गरीब पुरुष व महिलाएं डीलर द्वारा किए जा रहे मनमानी को लेकर एसडीएम कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया और कार्रवाई के लिए एसडीएम प्रतिभा रानी को आवेदन भी दिया। ग्रामीणों ने कहा है कि जविप्र विक्रेता हेमन यादव द्वारा चावल, दाल, किरासन, गेहूं का वितरण नही किया जाता है। जब इसका विरोध किया जाता है तो उनलोगों को धमकी दी जाती है। रात में गरीबों का अनाज दूसरे जिले में भेजा जाता है। सिकठिया के ग्रामीणों को भी दो महीना से अनाज नही मिल सका है। प्रवासी मजदूरों के राशन का तो कोई अता-पता ही नही है। सरकार द्वारा नि: शुल्क अनाज किसे कहा जाता है ग्रामीणों को इसका पता भी नहीं है। डीलर की दबंगई इस कदर है कि कार्डधारकों के घर जाकर मशीन में आधार और फिंगरप्रिंट ले लिया जाता है। अपने पक्ष के कुछ लोगों को राशन दिया जाता है ताकि वो उसके पक्ष में रह सके। जब कार्डधारी राशन की मांग करते हैं तो डांट कर उन्हें भगा दिया जाता है। डीलर को बढ़ाबा देने में लक्ष्मीपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का भी हाथ है। मुखिया, उपमुखिया, समिति व वार्ड सदस्य ने भी ग्रामीणों के आवेदन को सत्य करार दिया है। आरोप है कि मिलीभगत रहने से डीलर को थोड़ा भी दया नाम की चीज नही है। उनका वाजिब हक न देकर भगाने का काम किया जाता है। कोरोना काल में डीलर द्वारा भारी अनिमितता बरती गई। आवेदन में लटरु यादव, नंदलाल यादव, अनिल यादव, धथुरी यादव, विपिन कुमार, रविन्द्र यादव, चंद्री देवी, कमली देवी, रंजीत यादव, सुमित यादव, कुंदन कुमार, दिनेश यादव, नारायण यादव, मालती देवी, शिवन यादव, उमेश यादव, रीता देवी, रामसुंदर शर्मा, गौरी देवी, फुलबा

देवी, ललिमा देवी, बुकनिया देवी समेत दर्जनों कार्डधारी का हस्ताक्षर शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें