सिकंदरा के सुमित कुमार को यूपीएससी में 53वां रैंक
सिकंदरा के सुमित कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है । सुमित को ऑल इंडिया यूपीएससी की परीक्षा में 53वां रैंक मिला है। शुक्रवार की रात रिजल्ट आते हैं सिकंदरा निवासी सुशील कुमार के घर पर...
सिकंदरा के सुमित कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है । सुमित को ऑल इंडिया यूपीएससी की परीक्षा में 53वां रैंक मिला है। शुक्रवार की रात रिजल्ट आते हैं सिकंदरा निवासी सुशील कुमार के घर पर खुशी का माहौल कायम हो गया।
सुमित की इस सफलता ने सिकन्दरा का भी नाम रोशन हुआ है। सुमित को इससे पहले यू पी एस सी की परीक्षा में 493 वा रैंक मिला था, जिसमे उसे आई डी एस कैडर मिला था। लेकिन सुमित को आईएएस बनने की इच्छा थी इसी कारण उसने अपनी तैयारी जारी रखी और आज उसके इच्छा रिजल्ट के साथ पुरी हो गयी। सुमित के पिता सुशील कुमार सिकंदरा में दुकानदरी करते है व मां मीना देवी गृहिणी है सुमित ने आईआईटी कानपुर से इंजिनीरिंग की पढ़ाई की थी। सुमित अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा के सपनों को भी देता है। अभी सुमित दिल्ली में ट्रेनिंग कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।