ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई में पुण्यतिथि पर याद आए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

जमुई में पुण्यतिथि पर याद आए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

भाजपा नगर कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उसके चित्र पर पुष्पांजलि...

जमुई में पुण्यतिथि पर याद आए श्यामा प्रसाद मुखर्जी
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 23 Jun 2017 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा नगर कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उसके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्वांजलि दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भाष्कर सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजनेता के अलावा महान शिक्षाविद थे। जनसंघ के संस्थापक रहे कश्मीर को अखंड भारत का हिस्सा बनाने के लिए एक विधान एक प्रधान का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि वे कोलकाता विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर भी रहे। इनके बताये गये मार्ग पर चलने से ही देश का विकास होगा। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद केशरी, वृजनंदन सिंह, विवेक सिंह, नरेन्द्र सिंह, राहुल भवेश, नीरज साह, वरूण शर्मा, नरेन्द्र आर्य, दिलीप केशरी, दिलीप पंडित, सुधीर विश्वकर्मा, हिमांशु भुषण, धनंजय सिन्हा, विजय लहेरी समेत कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें