ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईबरहट की युवतियां सीख रही सिलाई

बरहट की युवतियां सीख रही सिलाई

131 बटालियन एवं नलिनी फाउंडेशन के सहयोग से मंगलवार को शुक्त्रदास उच्च विद्यालय के प्रांगण में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया...

बरहट की युवतियां सीख रही सिलाई
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 23 Jan 2019 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

131 बटालियन एवं नलिनी फाउंडेशन के सहयोग से मंगलवार को शुक्त्रदास उच्च विद्यालय के प्रांगण में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। बरहट के नक्सल प्रभावित गांव जमुनियाटाड, पेघी, बरहट, गरौनी सहित आसपास के लगभग 25 किशोरियों को कौशल विकास के तहत सिलाई का प्रशिक्षण शुरू किया गया। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अवनीश कुमार ने बताया की कमांडेंट पंकज वर्मा के दिशा निर्देश पर बरहट के नक्सल प्रभावित गांव की बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि बच्चियां अब सिलाई का प्रशिक्षण पा अपने पैरों पर खड़ा होगी। उन्होंने बच्चियों से दिल लगाकर काम करने को कहा। प्रशिक्षण उपरांत आत्मनिर्भर होकर एक बेटी व बहू का रोल निभाने की बात कही। लोगों से भी आग्रह किया की गरीब व नक्सल पीडि़त गांव की बच्चियां इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले अपना भविष्य संवार सकती है। नलिनी फाउंडेशन के संयोजक निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 1 महीने का होगा। प्रशिक्षक के रूप में नलिनी फाउंडेशन के बिंदु कुमारी व संगीता देवी बच्चियों को बेहतर सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण देगी। शिवेंद्र राय,परवेज आलम,राजीव प्रसाद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें