ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईमकर संक्रांति पर जमकर हुई सब्जी की बिक्री

मकर संक्रांति पर जमकर हुई सब्जी की बिक्री

मकर संक्रांति को लेकर जमुई के सब्जी बाजार में काफी चहल पहल देखी गई। इस मौके पर गोबी व हरे मटर की जम कर बिक्री हुई। 20 से 25 रुपए बिकने वाला मटर रविवार को कोई खास मंहगा नहीं रहा...

मकर संक्रांति पर जमकर हुई सब्जी की बिक्री
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 13 Jan 2019 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मकर संक्रांति को लेकर जमुई के सब्जी बाजार में काफी चहल पहल देखी गई। इस मौके पर गोबी व हरे मटर की जम कर बिक्री हुई। 20 से 25 रुपए बिकने वाला मटर रविवार को कोई खास मंहगा नहीं रहा ।

वहीं फुलगोभी की भी लोगों ने खूब खरीदारी की। 10 रुपए बिकने वाला गोबी भी रविवार को 15 से 25 रुपए तक बिक गया। इसके अलावे टमाटर व बैंगन भी खूब बिका । वहीं बाजार में मांग को देखते हुए सब्जी दुकानदारों ने भी तैयारी कर रखी थी और सब्जी का स्टॉक कर रखा था। जिले में इस बार दूध की भी खूब बिक्री हुई। सुधा काउंटर के राधेश्याम साह ने बताया कि कई लोगों ने पहले ही दूध की बुकिंग करा रखी थी। इसके लिए सुधा डेयरी ने भी विशेष तैयारी की थी ताकि कहीं भी दूध की किल्लत नहीं हो। रविवार को सब्जी बाजार में फुलगोभी व मटर खरीदने के लिए लगी लोगों की भीड़।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें