सकलदीप को मिला जागरूकता लाने के लिए पुरस्कार
सकलदीप पासवान को कानूनी सलाह और मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिए 'बेस्ट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय खुफिया ब्यूरो द्वारा कोलकाता में दिया गया। उन्होंने कई गांवों...

सकलदीप को मिला जागरूकता लाने के लिए पुरस्कार सकलदीप को मिला जागरूकता लाने के लिए पुरस्कार
कोलकाता के सालिमपुर में निव के प्रधान ने स्मृति चन्हि देकर किया सम्मानित
फोटो-14- सम्मान के साथ सकलदीप पासवान
जमुई। नगर प्रतिनिधि
जिले के खैरा प्रखंड के जीतझिंगोई के रहने वाले सकलदीप पासवान को ग्रामीण क्षेत्र में कानूनी सलाह ,मानव अधिकारों,शक्षिा का अधिकार, सेवा में अधिकार ,सूचना का अधिकार के प्रति आम जनता में जागरूकता लाने के लिए बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। श्री पासवान को यह पुरस्कार राष्ट्रीय खुफिया ब्यूरो ( निव ) द्वारा दिया गया है। स्वतंत्रता का अधिकार, साक्षरता ,संस्कृति का अधिकार तथा अन्य संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सकलदीप पासवान ने जमुई जिला अंतर्गत विभन्नि गांव पंचायत में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जिसके बाद उन्हें बेस्ट अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया। कोलकाता के सालिमपुर स्थित कार्यालय में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय खुफिया ब्यूरो के वर्षगांठ के कार्यक्रम के दौरान श्री पासवान को ब्यूरो के प्रधान गोपाल दा के द्वारा स्मृति चन्हि देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि इसके पूर्व सकलदीप पासवान को देश रत्न अवार्ड से बेंगलुरु में सम्मानित किया गया था। साथ ही इन्हें वश्वि रतन अवार्ड लखनऊ में भी प्राप्त हो चुका है। विदित हो कि वर्ष 2008 में बिहार के मुख्यमंत्री ने अक्षर बिहार अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया था। सकलदीप बताते हैं कि समाज में जागरूकता लाना ही रक्षा और सुरक्षा का कवच है। जानकारी के अभाव में इंसान बिना पतवार का नाव जैसा है जिसके डूबने की आशंका बनी रहती है।
सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल
चकाई,निज प्रतिनिधि
चकाई- बिचकोडवा सड़क में शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान चकाई यूको बैंक रोड निवासी गुलशन कुमार के रूप में हुई है। गुलशन कुमार सेवानिवृत शक्षिकिा माधुरी देवी का पुत्र बताया जाता है। जानकारी के अनुसार घायल युवक बीचकोड़वा से स्कूटी से वापस अपने घर आ रहा था। इसी क्रम में चकाई-बिचकोडवा सड़क में अजय नदी पुल के समीप उसका स्कूटी असंतुलित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे स्कूटी सवार गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में लाया गया है। फिलहाल रेफरल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
साइबर क्राइम को लेकर भेजा शिकायती आवेदन
युवक ने अपने रश्तिेदार पर ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर परिवार के खाते से साइबर क्राइम का आरोप
चकाई, निज प्रतिनिधि
प्रखंड के रामचन्द्रडीह पंचायत अंतर्गत नारोडीह गांव निवासी मोनू कुमार सिंह पिता श्री मनोज कुमार सिंह ने अपने दो रश्तिेदारों पर ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर साइबर क्राइम करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्राथमिकी के लिए युवक द्वारा साइबर थाना जमुई को आवेदन भेजा गया है। आवेदन में कहा गया है कि जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी हितेश सिंह उर्फ काजू जो मेरा चचेरा साला है। उसने अपने तथाकथित मामा पप्पु सिंह एलिजेंट सीट कभर ,सोरेन पेट्रोल पम्प के निकट देवघर कॉलेज बाईपास रोड में दोनों ने मिलकर मुझे ऑनलाइन बिजनेस का झुठा झांसा देकर मेरे परिवार के बैंक खातों के जरिए साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी मुझे तब मिली जब मेरी मां मीना देवी को साइबर थाना आसनसोल जिला-बर्द्धमान (प०बं०) द्वारा नोटिस प्राप्त हुआ। उसने मामले का समुचित जांच पड़ताल कर दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उसने बताया कि आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक पटना, पुलिस उप-महानिरीक्षक मुंगेर, एसपी जमुई एवं थाना प्रभारी लछुआड़ को रजस्टिर्ड डाक से भी भेजी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।