Robbery Incident in Jhajha Youth Attacked and 85 807 Stolen 'लोन एजेंट से हथियार के बल पर 86 हजार की लूट, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRobbery Incident in Jhajha Youth Attacked and 85 807 Stolen

'लोन एजेंट से हथियार के बल पर 86 हजार की लूट

झाझा में एक युवक को बदमाशों ने धारदार हथियार से घायल कर ₹85,807 कलेक्शन पैसे छीन लिए। घटना तुलसीकुरा गांव में शनिवार शाम को हुई। पीड़ित अजय कुमार ने आरोपियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 30 Dec 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on
'लोन एजेंट से हथियार के बल पर 86 हजार की लूट

झाझा। झाझा से कलेक्शन करके बाइक से अपने घर लौट रहे युवक को बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से घायल कर उसके पास रहे कलेक्शन के 85807 रूपए छीन लिए जाने की एक घटना सामने आई है। झाझा थाना के तुलसीकुरा गांव में घटित उक्त घटना शनिवार शाम साढ़े छह बजे की बताई जाती है। झाझा के ही करहरा, बालापांड़र गांववासी पीड़ित अजय कुमार,पे.चंदू मंडल ने तुलसीकुरा के छोटू उर्फ शिवशंकर हांसदा और दो अज्ञात को आरोपित करते हुए थाना में एक मामला दर्ज कराया है। आवेदन में आवेदक ने बताया है कि वह हीरो मोटर कॉर्प कंपनी में लोन कलेक्शन का कार्य करता है। बताया कि 28 तारीख की शाम साढ़े 6 बजे झाझा से लौटने के क्रम में जब तुलसीकुरा गांव पहुंचा तो उसी गांव के आरोपी दो अज्ञात के साथ उसका रास्ता रोक लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। साथ ही धारदार हथियार से उसके सिर पर प्रहार कर उसके सिर को लहूलुहान कर दिया था जिससे वह गिर पड़ा था। आरोप है कि उसी दौरान आरोपितों ने दसकी पौकेट में रखे कलक्शन के 85 हजार 807 रूपए निकाल कर अपने पास रख लिया। आवेदक ने अपने आवेदन में बताया है कि आरोपित अपराधी प्रवृत्ति का है एवं पूर्व में भी कई लोगों संग ऐसी घटना कर चूका है। घटना में पीड़ित ने सिा्र फूट जाने से छह टांके लगने की बात बताई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लेने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।