ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईसीएए आर एनआरसी के विरोध में जमुई में 3 घंटे तक रहा सड़क जाम

सीएए आर एनआरसी के विरोध में जमुई में 3 घंटे तक रहा सड़क जाम

जमुई: सीएए आर एनआरसी के विरोध में बामसेफ के नेतृत्व में 34 संगठनों ने मंगलवार को आंदोलन शुरू किया। दिन के करीब 10:00 बजे कचहरी चौक पर विरोधी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की...

सीएए आर एनआरसी के विरोध में जमुई में  3 घंटे तक रहा सड़क जाम
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 29 Jan 2020 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: सीएए आर एनआरसी के विरोध में बामसेफ के नेतृत्व में 34 संगठनों ने मंगलवार को आंदोलन शुरू किया। दिन के करीब 10:00 बजे कचहरी चौक पर विरोधी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। करीब 3 घंटे बाद दिन के 1:00 बजे सड़क जाम को हटाया गया। फिर जाकर आवागमन चालू हुआ। इस दौरान आम लोगों को काफी परेशानी हुई। सड़क पर आवागमन अवरुद्ध किए जाने का बाजार पर भी असर पड़ा। सरस्वती पूजा की खरीदारी को लेकर लोग बाजार में जुटे थे। सड़क जाम होने के कारण लोगों को दूसरे रास्ता से निकलना पड़ा। इस दौरान थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह और अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने लोगों को काफी समझाया। सड़क जाम समाप्त होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें