ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईएससी एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गए संशोधन के विरोध में सिकंदरा में चार घंटे जाम

एससी एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गए संशोधन के विरोध में सिकंदरा में चार घंटे जाम

सिकंदरा। निज संवाददाता ससी एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गए संशोधन के विरोध में सिकंदरा में चार घंटे...

एससी एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गए संशोधन के विरोध में सिकंदरा में चार घंटे जाम
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 30 Aug 2018 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सिकंदरा। निज संवाददाता

एससी एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गए संशोधन में केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर किये गए बदलाव के विरोध में देशव्यापी भारत बंद के तहत गुरुवार को दर्जनों लोगों ने दो अलग अलग जगहो पर सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग को तुलाडीह मोड़ एवं गोखुला मोड़ के समीप जाम कर दिया। और रोड पर टायर जलाकर जमकर बिरोध जताये हुए नारेबाजी की। जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों ने एससी एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को फिर लागू करने की मांग कर रहे थे। जहां लोगों के द्वारा कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग को देखते हुए मुकदमा दर्ज होने के साथ ही बिना किसी प्रक्रिया के गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए निर्णय दिया था। की एससी एसटी एक्ट के तहत किसी व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज पर एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच करने के बाद गिरफ्तारी की जायेगी। लेकिन केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को अध्यादेश लाकर रद्द कर दिया। और कहा कि बिना किसी प्रक्रिया या जांच के किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाना नागरिक अधिकार का हनन है। उन्होंने केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को फिर से बहाल करने की मांग की है। जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें