Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRevenue Mahabhiyan Meeting Scheduled on August 13 to Update Land Records in Bihar

राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर बैठक कल

राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर बैठक कल राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर बैठक कलराजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर बैठक कल

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 12 Aug 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर बैठक कल

सोनो । निज संवाददाता आगामी 13 अगस्त को स्थानीय किसान भवन में अंचल कार्यालय, सोनो की ओर से राजस्व महाअभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई है। जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना तथा समाहर्त्ता, जमुई के निर्देश पर 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलेगा। इसका उद्देश्य भूमि अभिलेखों को अद्यतन एवं शुद्ध करना है, ताकि नागरिकों और भू-स्वामियों को नामांतरण, बंटवारे तथा अन्य राजस्व संबंधी कार्यों में आसानी हो सके। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत डिजिटलीकृत जमाबंदियों में त्रुटियों का सुधार किया जाएगा, जिसमें रैयत का नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान संबंधी गलतियों को दुरुस्त करना शामिल है।

इसके अलावा, छूटी हुई जमाबंदियों का ऑनलाइन दर्जीकरण, विरासत व बंटवारे से जुड़े नामांतरण और अलग-अलग जमाबंदियों का निर्माण भी किया जाएगा। अंचलाधिकारी ने कहा कि यह राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। इसके तहत ऑनलाइन दाखिल-खारिज और परिमार्जन कार्य भी किए जाएंगे। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से अपील की कि वे समय पर बैठक में उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग द९ं।