ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईकरहरा पंचायत में सीओ एवं आरओ द्वारा राजस्व शिविर का हुआ

करहरा पंचायत में सीओ एवं आरओ द्वारा राजस्व शिविर का हुआ

झाझा, नगर संवाददाता झाझा प्रखंड के करहरा पंचायत में सीओ श्रीनिवास, आरओ सदानंद कुमार...

करहरा पंचायत में सीओ एवं आरओ द्वारा राजस्व शिविर का हुआ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 01 Nov 2023 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

झाझा, नगर संवाददाता
झाझा प्रखंड के करहरा पंचायत में सीओ श्रीनिवास, आरओ सदानंद कुमार एवं अन्य की उपस्थिति में राजस्व शिविर का सोमवार को आयोजन किया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा आयोजित की गई राजस्व शिविर में ऑनलाइन दाखिल खारिज ऑनलाइन भू लगान वसूली जमाबंदी अभिलेखों के डिजिटाइजेशन जमाबंदी से आधार लिंक एलपीसी तथा परिमार्जन के संबंध में भू धारी/ रैयतों से प्राप्त आपत्तियों को नियम अनुसार निराकरण एवं निष्पादन हेतु शिविर का आयोजन किया गया था। जमुई के जिला पदाधिकारी के कार्यालय पत्रांक 1609 गोपनीय दिनांक 12 अक्टूबर 2023 के द्वारा दाखिल खारिज एवं राजस्व वसूली तथा राजस्व संबंधी अन्य कार्यों के निष्पादन हेतु पंचायत स्तर पर राजस्व शिविर आयोजित करने के निर्देश के आलोक में इस शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर शिविर का लाभ लिया एवं अन्य जानकारियां इकट्ठा की। झाझा के अंचल अधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आयोजित राजस्व शिविर में मुख्य रूप से भू लगान वसूली दाखिल खारिज परिमार्जन अथवा किसी प्रकार की भूमि विवाद की समस्या सामने आती है इन बातों पर विशेष ध्यान दिया गया । उन्होंने बताया कि भूमि विवाद की समस्या महादलित टोले में संज्ञान में आने पर उसका जाकर राजस्व अधिकारी के साथ जांच किया एवं इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। अंचल अधिकारी ने बताया कि कल 45 लोगों से भू लगान के रूप में 3500 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। राजस्व अधिकारी सदानंद कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया था कि जब से लगान की ऑनलाइन वसूली की जा रही है, इसका प्रचार प्रसार किया जाए क्योंकि ऑनलाइन से लोग उतना कनेक्ट नहीं हो पाए थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े