ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईराहत: गुरुवार को शून्य रही संक्रमितों की संख्या

राहत: गुरुवार को शून्य रही संक्रमितों की संख्या

राहत: गुरुवार को शून्य रही संक्रमितों की संख्याराहत: गुरुवार को शून्य रही संक्रमितों की संख्या 109 की जांच,240 का हुआ वैक्सीनेशन झाझा।...

राहत: गुरुवार को शून्य रही संक्रमितों की संख्या
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 30 Apr 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

झाझा। नि.सं,.

गुरुवार का दिन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के लिए कुछ हद तक राहत भरा दिन रहा। दिनोंदिन कोविड 19 के संक्रमितों की संख्या में इजाफे का बीते कई दिनों से जारी अनरुके सिलसिले पर गुरुवार को विराम लगा दिखा। स्थानीय रेफरल अस्पताल के प्रबंधक गजेंद्र कुमार के अनुसार गुरुवार को कुल 109 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया जिसमें एक भी शख्स संक्रमित नहीं पाया गया था। वैसे देखने वाली बात यह है कि उक्त 109 में सिर्फ 25 लोगों का ही रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ। शेष 84 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट चंद दिनों बाद ही सामने आ पाती है। इसके अलावा 240 लोगों को वैक्सीन का पहला अथवा दूसरा डोज दिया गया है। ध्यान रहे कि गुरुवार को संक्रमितों की संख्या शून्य के अपवाद को छोड़ दें तो हालिया दिनों में हुए एंटीजन टेस्ट के फलाफल में संक्रमण के तेजी से प्रसार के ही संकेत-संदेश सामने आते दिखे हैं। गौरतलब है बीते दिनों के दौरान झाझा में किसी दिन 27 तो किसी दिन 29 या 34 होते हुए बुधवार को तो इसने उक्त सारे आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए बुधवार के सिर्फ एक दिन संक्रमितों की संख्या को 48 के मुकाम पर पहुंचा दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें