तीन विद्यालयों का हुआ चयन
जमुई। निज संवाददाता
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण की सफलता को लेकर शनिवार को इसका पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसे लेकर मुख्यालय स्थित तीन विद्यालयों का चयन किया गया है। जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. विमल कुमार चौधरी ने बताया कि टीकाकरण की सफलता को लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार सूबे के पटना, बेतिया के अलावे जमुई जिला का चयन किया गया है। जहां मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई, राजकीय बुनियादी विद्यालय जमुई एवं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में इसका पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान टीकाकरण से संबंधित सभी जानकारी दिया जाएगा।
कैसे होगा पूर्वाभ्यास
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि बिना किसी रूकावट के कार्य की सफलता को लेकर पूर्वाभ्यास जरूरी है। इस दौरान टीम का गठन, वैक्सीन सेंटर, आवंटन, टीकाकरण कर्मी एवं लाभार्थी को सूचना उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। कुछ चुने हुए लाभार्थी को डमी टीका भी लगाया जाएगा । इसके साथ कोल्ड चैन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, निकासी, कोरोना को लेकर कार्य की रूपरेखा, मेडिकल कचरा का प्रबंधन, टीकाकरण के बाद व्यक्ति का फॉलोअप सहित अन्य तैयारी को भी परखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व देश के पंजाब ,असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश राज्य में पूर्वाभ्यास किया गया था जिसका नतीजा बेहतर निकला है। इसलिए विभाग के द्वारा पूरे देश में पूर्वाभ्यास करने का निर्णय लिया गया है। टीकाकरण के प्रथम चरण में कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा। बताते चलें बीते मार्च माह से देश में आए कोविड-19 संक्रमण से जिले में अब तक 3063 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं नौ व्यक्ति की जान भी चली गई है।