ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई आरडीडीई ने किया सोनो बीआरसी का औचक निरीक्षण

आरडीडीई ने किया सोनो बीआरसी का औचक निरीक्षण

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक , मुंगेर प्रतिभा कुमारी ने गुरुवार को बीआरसी सोनो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हीने ने स्पष्ट कहा है कि उनकी प्राथमिकता प्रमंडल व जिलों में अवस्थित विद्यालयों...


आरडीडीई ने किया सोनो बीआरसी का औचक निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 01 Nov 2018 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक , मुंगेर प्रतिभा कुमारी ने गुरुवार को बीआरसी सोनो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हीने ने स्पष्ट कहा है कि उनकी प्राथमिकता प्रमंडल व जिलों में अवस्थित विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना है।

इस कार्य को अंजाम तक पहुँचने के लिए वे विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करती रहती हैं। निरीक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामाशंकर साह द्वारा मांगी गई तमाम जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर वहां बीआरसी राजेंद्र दास , प्रदीप कुमार आर्य , राजेश कुमार गुप्ता सहित सोफेन्द्र पासवान , नंद किशोर पासवान , दीनदयाल बरनवाल , सुनील कुमार , प्रणव शेखर , सकलदेव प्रसाद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण भी उपस्थित थे। इधर निरीक्षण की विस्तृत जानकारी देते हुए आरडीडीई ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने लक्ष्मीपुर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बंगरडीह , आदर्श मध्य विद्यालय मटिया , प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर , उत्क्त्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर, उत्क्त्रमित मध्य विद्यालय नरियाना आदि विद्यालयो का निरीक्षण किया। मौके पर उनके साथ आरडीडीई कार्यालय सहायक विनोद कुमार उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें