Hindi NewsBihar NewsJamui NewsRaksha Bandhan Celebrated with Tree Plantation at Subhash Institute of Technology Jamui

एसआईटी कॉलेज में पौधारोपण कर मनाया गया रक्षाबंधन

रक्षा बंधन के त्योहार पर जमुई के सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में 'एक वृक्ष भाई के नाम' पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में लगभग 250 फलदार और इमरती लकड़ियों के पौधे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 10 Aug 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
एसआईटी कॉलेज में पौधारोपण कर मनाया गया रक्षाबंधन

चकाई । निज प्रतिनिधि प्रखंड के डढ़वा स्थित सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज जमुई में रक्षाबंधन का त्योहार पौधारोपण कर मनाया गया। इस मौके पर "एक वृक्ष भाई के नाम" पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत कॉलेज परिसर में लगभग ढ़ाई सौ फलदार एवं इमरती लकड़ियों के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान वन विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे और कॉलेज के छात्रों को पौधारोपण के तरीके और महत्व के साथ ही पौधे के संरक्षण के बारे में बताया गया। साथ ही उनकी देखरेख में छात्रों एवं कॉलेज कर्मियों ने पौधारोपण किया। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते को प्रकृति से जोड़ने का एक अनोखा प्रयास भी है।

छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। मौके पर एसआईटी कॉलेज के अध्यक्ष डॉ विजय सिंह, डायरेक्टर नंदन दारूका, डायरेक्टर अमित अग्रवाल, डीन कौशल हंसराज सिंह सहित कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।