भोलेभक्तों की रेल यात्रा ‘मंगलमय करने को रेल पुलिस ने उठाए कई कदम
भोलेभक्तों की रेल यात्रा ‘मंगलमय करने को रेल पुलिस ने उठाए कई कदम भोलेभक्तों की रेल यात्रा ‘मंगलमय करने को रेल पुलिस ने उठाए कई...
झाझा, निज संवाददाता
सावन माह के दौरान रेल द्वारा बाबाधाम पहुंचने वाले भोले भक्तों की यात्रा ‘मंगलमय हो,इसको ले रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने भी कई तैयारियां कर रखी हैं। दावों के अनुसार रेल पुलिस ने सुरक्षा के मुफीद व पुख्ता इंतजाम का खाका खींच रखा है। पुलिस अधिकारियों ने सफर के दौरान रेलयात्रियों को उनके जान-माल की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। बताया गया कि सावन के पूरे माह के दौरान टे्रनों से लेकर रेल परिसरों तक में सुरक्षाकर्मी तैनात मिलेंगे। साथ ही टे्रनों से लेकर स्टेशनों तक पर पुलिस की सतत पेट्रोलिंग भी जारी रहेगी। हालांकि दोनों ही बल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सावन में सुरक्षा के अतिरिक्त भार से निपटने को अतिरिक्त बल हासिल नहीं हुआ है। ऐसे में स्थानीय जीआरपी व आरपीएफ के पास जो बल उपलब्ध है उसी के कंधों पर होगी पूरे एक माह तक बाबा भोले वाले मुसाफिरों की बेतहाशा भीड़ की सुरक्षा की जिम्मेवारी। बताया जाता है कि अतिरिक्त बल के अभाव में रेल एसपी (एसआरपी) आमिर जावेद ने किऊल-जसीडीह के बीच पड़ने वाले स्टेशनों में झाझा व सिमुलतला के अलावा वाले चंद अन्य प्रमुख स्टेशनों पर पुलिस बल की स्टैटिक तैनाती को ले लखीसराय एवं जमुई जिलों के एसपी से अनुरोध किया है। एसआरपी ने बताया कि स्टेशनों पर स्टैटिक तैनाती की बावत उक्त दोनों जिलों के डीएम,एसपी के ज्वाइंट ऑर्डर का इंतजार है जो संभवत: एकाध दिन में निर्गत हो जाएगा। कहा,बदमाशों व अपराधियों पर हर स्तर पर पुलिस की सख्त निगहबानी होगी। इसके अलावा रैंडम तौर पर वरीय पदाधिकारी भी पूरी व्यवस्था का इंस्पेक्शन व सुपरविजन करते रहेंगे। जबकि इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित व रेल थानाध्यक्ष अनिल सिंह पूरी चौकसी व सतर्कता बरतते दिखे। बहरहाल,मुसाफिरों का कहना था कि बड़ा सवाल यह है कि उनकी सुरक्षा के पहलू पर एसआरपी द्वारा जो व्यवस्था की व्यूह रचना तैयार की गई है उस पर उनके मातहत कितनी मुस्तैदी से अमल करते हैं। हां,यदि मुस्तैदी से अमल हुआ तो फिर उम्मीद की जानी चाहिए कि भोले भक्तों की यात्रा ‘मंगलमयही होगी।
नशाखुरानों पर भी होगी नजर:
इसके अलावा उन्होंने यात्रियों से भी नशाखुरानों से सतर्क व अपने सामानों के प्रति सजग रहने का आग्रह करते हुए किसी भी संदेहास्पद स्थिति में तत्काल रेल पुलिस या आरपीएफ को सूचना देने की अपील की है।
भीड़ नियंत्रण व टे्रनों को सुरक्षित पास कराने का बीड़ा भी उठाएगी आरपीएफ:
आरपीएफ के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आरपीएफ ने भी चेकिंग व पेट्रोलिंग बढ़ाने के अलावा भीड़ नियंत्रण व ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने की बावत जरूरी तैयारियां कर रखी हैं। कहा महिला मुसाफिरों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यन रहेगा। इस क्रम में एसएम से भी आग्रह किया गया है कि अंतिम क्षणों में किसी भी टे्रन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला जाए।
" टे्रनों से ले स्टेशन के प्लेटफॉर्मों तक चेकिंग की कवायद जारी है। जो बल उपलब्ध है उसके मुताबिक प्रतिनियोजन कर दिया गया है। अतिरिक्त बल को सुल्तानगंज में तैनात किया गया है। झाझा स्टेशन पर फोर्स की स्टैटिक तैनात है,अन्य स्टेशनों हेतु बल का जिले से प्रतिनियोजन संभावित है। " आमिर जावेद, रेल एसपी ,जमालपुर
घटनाओं के लंबे इतिहास को ले हमेशा सुर्खियों में रहा है किऊल-झाझा-जसीडीह का 99 किमी रेलखंड:
बताने की जरूरत नहीं कि मेनलाइन के किऊल-झाझा-जसीडीह का 99 किमी लंबा रेलखंड नक्सल प्रभावित होने के अलावा इस रेल सेक्शन पर लुटरों व झपटमारों द्वारा भी आए दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहने की बातें सामने आती रही हैं। चंद वर्षों पूर्व सावन के ही दौरान जसीडीह-झाझा के बीच एक एक्सप्रेस टे्रन को करीब पौन घंटे तक रोककर कांवरियों समेत अन्य से जमकर लूटपाट व मारपीट की घटना भी सामने आई थी। ध्यान रहे कि उक्त रेलखंड के मामले में घटनाओं का एक लंबा इतिहास होने के मद्देनजर विधि व्यवस्था का पहलू खासकर रेल के मुसाफिरों का उनके मुकाम तक सुरक्षित पहुंचना सुनिश्चित करना रेल पुलिस प्रशासन के लिए हमेशा से ही बड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है।
पीएम के प्रोग्राम के मद्देनजर र्हा अलर्ट पर रहीं पुलिस एजेंसियां:
इधर झाझा के पड़ोस में झारखंड के देवघर जिला के अलावा बिहार के पटना में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भी रेल की पुलिस एजेंसियां व स्पेशल ब्रांच आदि को हाई अलर्ट पर रखे जाने की खबर है। इस ्रम में अप एवंडाउन में झाझा होकर गुजरने वाली टे्रनों में जीआरपी व आरपीएफ के कर्मियों द्वारा सिक्यूरिटी चेक व गश्त बढ़ाए जाने के अलावा हर संदिग्द्ध तत्व पर कड़ी व करीबी नजर रखी जा रही है। बताया कि उऊत कवायद मंगलवार शाम तक जारी रहेगी।
