ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईमां काली का तांत्रिक विधि से हुई पूजा, आज खुलेगा पट

मां काली का तांत्रिक विधि से हुई पूजा, आज खुलेगा पट

सिकंदरा प्रखंड के भगवान महावीर की धरती लछुआड़ में मां काली मंदिर कि प्रतिमा का आज पट खुल जाएगा। ओर मां काली की प्रतिमा का तांत्रिक मंत्र से पूजा-पाठ किया जाना हैं। प्रखंड क्षेत्र का सबसे आकर्षक मेले...

मां काली का तांत्रिक  विधि से हुई पूजा, आज खुलेगा पट
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 05 Nov 2018 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सिकंदरा प्रखंड के भगवान महावीर की धरती लछुआड़ में मां काली मंदिर कि प्रतिमा का आज पट खुल जाएगा। मां काली की प्रतिमा का तांत्रिक मंत्र से पूजा-पाठ किया जाना हैं। प्रखंड क्षेत्र का सबसे आकर्षक मेले का आयोजन लछुआड़ में किया जाता है। गिद्धौर रियासत के द्वारा प्रारंभ किए गए इस काली पूजा में पूजा अर्चना करने दूर-दराज से श्रद्धालुओं का आगमन होता है।जहां भव्य मेले का आयोजन एवं मंदिर कमेटी के द्वारा जोर शोर से मेले की तैयारी किया जा रहा है। लछुआड़ मेले में अनेको प्रकार के झुले मौत का कुआं, तारा माची, ब्रेक डांस, कटघोडा, मीना बाजार, जादुगर, सर्कस एवं सैकड़ों मिठाई एवं खिलौनो की दुकान लगाई जा रही है। मेले की विधि व्यवस्था के लिए मंदिर कमेटी का वालंटियर चप्पे चप्पे पर नजर रखेगें। लछुआड़ वासियो में इस दिन एक अलग उत्साह देखा जाता है। मेले का लुप्त उठाने के लिए सभी के घरो में रिश्तेदारों का आगमन भी हो रहा है। वही मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया शक्तिधर मिश्रा, सचिव मधुकर सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, सुभाष सिंह, संतोष कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ कारू साव आदि ने बताया कि आज शाम मां काली की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और शुक्रवार को विसर्जन किया जाएगा।तांत्रिक विधि व्यवस्था से देवघर के पंडा के द्वारा मां काली की पूजा किया जाएगा। भगवान महावीर के पावन धरती पर इस दिन काफी संख्या में कोलकाता, मुम्बई, गुजरात, अहमदाबाद, हैदराबाद आदि शहरो से सैलानियो का भी आगमन हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें