प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में राजद का प्रखण्ड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन
अलीगंज में राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड अध्यक्ष देवनन्दन यादव की अध्यक्षता में प्रीपेड स्मार्ट मीटरों के विरोध में एक दिवसीय धरना आयोजित किया। राजद के नेता उदयनारायण चौधरी ने बताया कि 2019 से...
अलीगंज । निज संवाददाता प्रखण्ड परिसर में राज्य सरकार द्वारा सभी जगहो पर बिजली विभाग द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में अलीगंज प्रखण्ड परिसर में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सह मुखिया देवनन्दन यादव की अध्यक्षता में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राजद के वरीय नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरीं ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सरकार वर्ष 2019 से सभी जगहो पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है,मार्च 2025 तक दो करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है,स्मार्ट मीटर लगाने से बिहार की जनता परेशान है। हर जगह से अत्यधिक बिल भुगतान की शिकायत आ रही है। सरकार एक सोची समझी नीति के तहत बिहार विद्दुत बोर्ड को खत्म कर निजी कंपनियों।के हाथ मे दे दिया। इस धरना कार्यक्त्रम को राजद नेता जोगन यादव, मो0 शमीम,पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधी धीरेंद्र यादव, जगजीवन राम,जिलापरिषद प्रतिनधि सुनील व्यास, रामु एफव आदि कई लोगो ने सम्बोधित किया।सभी कार्यकर्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विवेक भारती को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।