ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईमनरेगा पदाधिकारी के खिलाफ धरना व प्रदर्शन

मनरेगा पदाधिकारी के खिलाफ धरना व प्रदर्शन

प्रखंड मुख्यालय परिसर में पंचायत समिति के सदस्यों ने मंगलवार के दिन मनरेगा पदाधिकारी अजय कुमार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख...

मनरेगा पदाधिकारी के खिलाफ धरना व प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 22 Sep 2020 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय परिसर में पंचायत समिति के सदस्यों ने मंगलवार के दिन मनरेगा पदाधिकारी अजय कुमार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रेनू देवी ने किया। जबकि मंच संचालन उप प्रमुख रणवीर सिंह ने किया। सदस्यों ने कहा कि खैरा में कोरोनावायरस के समय लॉकडाउन लगा हुआ था और देश के विभिन्न प्रदेशों से आए मजदूरों को अपने घर तक लाया गया मगर उनके परिवार को जीविकोपार्जन का सामग्री मुहैया नहीं कराया गया और न तो गरीबों के हित में मनरेगा योजना ही चलाया गया। पदाधिकारियों द्वारा बार—बार यह कहा गया कि मनरेगा योजना को जोर—शोर से चलाया जाए ताकि विभिन्न राज्यों से आए हजारों मजदूरों के परिवार को रोजी—रोटी मिल सके बावजूद इसके मनरेगा योजना खैरा में आज तक ठप्प पड़ा हुआ है। इसकी शिकायत उप विकास आयुक्त जमुई को लिखित में दिया । इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी । मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी पर 2% योजना की स्वीकृति में घूस लेने का आरोप लगाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें