ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईप्रखंड में पेयजल की समस्या

प्रखंड में पेयजल की समस्या

प्रखंड कार्यालय गिद्धौर में प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में प्रखंड में व्याप्त पेयजल समस्या के निदान को लेकर संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में...

प्रखंड में पेयजल की समस्या
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 15 May 2019 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड कार्यालय गिद्धौर में प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में प्रखंड में व्याप्त पेयजल समस्या के निदान को लेकर संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मौरा, पतसंडा, गंगरा, सेवा, रतनपुर, पूर्वी गुगुलडीह, कुन्धुर, कोल्हुआ आदि के मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। इस मौके पर बैठक के दौरान वार्ड स्तर पर पंचायतों में व्याप्त पेयजल समस्या की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान संबंधित प्रतिनिधियों ने बीडीओ श्री पांडेय को अपने अपने पंचायत के वार्ड में पेयजल संकट के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी व आम जनों के हित को ध्यान में रखकर विभागीय स्तर पर पीएचइडी विभाग को अवगत कराते हुए क्षेत्र में पेयजल के स्त्रोत से जुड़े संसाधन चापाकल आदि के मरम्मत एवं नये जल स्रोत के निर्माण को लेकर विभागीय स्तर से समस्या के निदान की बात कही। बीडीओ ने कहाचापाकलों की स्थिति की रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। मुखिया राजेश सिंह, कांता प्रसाद सिंह, परमेश्वर पंडित, चंदन कुमार तांती के अलावे अन्य जनप्रतिनिधि व पंस मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें