ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईआज से सावन का पावन महीना शुरू, एनएच 333ए पर जगह-जगह बन गए हैं गड्ढे से कांवरिया बहनों को होगी परेशानी

आज से सावन का पावन महीना शुरू, एनएच 333ए पर जगह-जगह बन गए हैं गड्ढे से कांवरिया बहनों को होगी परेशानी

जमुई: सावन का पावन महीना आज से शुरू हो गया हैं। और सिकंदरा से एनएच 333ए सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग से प्रत्येक दिन 24 घंटे बोलबम कांवरियों का वाहन आता जाता रहेगा। परंतु इस मुख्य मार्ग में जगह-जगह गड्ढे...

आज से सावन का पावन महीना शुरू, एनएच 333ए पर जगह-जगह बन गए हैं गड्ढे से कांवरिया बहनों को होगी परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 16 Jul 2019 03:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: सावन का पावन महीना आज से शुरू हो गया हैं। और सिकंदरा से एनएच 333ए सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग से प्रत्येक दिन 24 घंटे बोलबम कांवरियों का वाहन आता जाता रहेगा। परंतु इस मुख्य मार्ग में जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो जाने से बाइक और चार पहिया वाहन को कठिनाई झेलनी पड़ सकती हैं। ऐसी स्थिति में इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मुहिम चलाया गया हैं। परंतु आज से इस मुख्य मार्ग पर दिन-रात वाहनों की तेज रफ्तार और अधिक वाहनों का आवागमन चालू हो गया हैं। सिकंदरा से महादेव सिमरिया तक एनएच 333ए पर छोटी से बड़ी गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा हैं। सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग प्रवेश करते ही शहिद द्वार गेट के समीप, तीन पुलिया पुल के समीप, कैथवारा पेट्रोल पंप के समीप, शारदा बाद के समीप, धधोर, जखराज स्थान, महादेव सिमरिया मस्जिद के समीप, महादेव सिमरिया बाजार के समीप, बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर के समीप बने सड़कों पर छोटे बड़े गड्ढे दुर्घटना का खुलेआम आमंत्रण दे रहा हैं। जिससे खासकर रात के अंधेरे में कमरिया वाहनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें