जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मेला का हुआ आयोजन
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मेला का हुआ आयोजन जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मेला का हुआ आयोजन जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मेला का हुआ...

गिद्धौर। निज संवाददाता
सोमवार को प्रखंड के दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियदर्शिनी कुमारी, आशा कोर्डिनेटर निधि कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का उदघाटन किया गया। 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़ा में क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता, एएनएम कर्मियों सहित संस्थागत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में परिवार नियोजन की दिशा में आम लोगों को परिवार नियोजन की दिशा में सशक्त बनाने पर उन्हें जागरूक करने पर बल दिया गया। वहीं आयोजित हुए इस जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के दौरान स्थायी एवं अस्थायी सभी तरह के परिवार नियोजन से जुड़े विकल्पों की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जानकारी दी गयी। वहीं इस मौके पर उपस्थित कर्मियों को क्षेत्र में परिवार नियोजन को कारगर बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुझाये गये विकल्पों की एएनएम एवं आशा स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दे। उन्हें लोगों को परिवार नियोजन के विकल्पों को अपनाने के प्रति उनके अंदर जन जागृति लाने का प्रयास किया गया। इधर इस जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियदर्शनी कुमारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि अंतरा रिपोर्टिंग को लेकर एएनएम व आशा फेसिलेटर को क्षेत्र में जागरूकता को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया है। प्रखंड स्तर पर अंतरा से संबंधित संकलित रिपोर्ट को राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा। वहीं कार्यशाला के दौरान परिवार नियोजन के अस्थायी विकल्पों कॉपर टी, कोंडोम, अंतरा इंजेक्शन, आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली, ई.सी.पी. माला एन, छाया जैसे कई उपयोगी एवं कारगर उपायों से भी स्वास्थ्य कर्मियो को अवगत करा क्षेत्र में इसे लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूकता फैलाने की बात कही। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी बिनती कुमारी, बीसीएम यूनिसेफ के कामेश्वर प्रसाद सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थे।
