Police Crackdown on Fugitive Murder Accused in Gurahi Village हत्या के प्रयास करने के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाए इ°श्तेहार, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsPolice Crackdown on Fugitive Murder Accused in Gurahi Village

हत्या के प्रयास करने के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाए इ°श्तेहार

खैरा, निज संवाददाता गरही थाना क्षेत्र के मूरबरो गांव में गरही थाना पुलिस ने

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 19 March 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
 हत्या के प्रयास करने के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाए इ°श्तेहार

खैरा, निज संवाददाता गरही थाना क्षेत्र के मूरबरो गांव में गरही थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उनके घरों पर इश्तेहार चिपकाया और ढोल बजाकर पूरे गांव में इसकी सार्वजनिक घोषणा की। पुलिस के मुताबिक, जियाउद्दीन अंसारी और मुस्ताकीन मियां पर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप है। जियाउद्दीन अंसारी पर न्यायालय में हत्या का मामला दर्ज है और वह पिछले एक साल से फरार चल रहा है, जबकि मुस्ताकीन मियां तीन महीने से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन जब वे हाथ नहीं आए तो न्यायालय के निर्देश पर उनके घरों पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई के दौरान गांव में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को बताया कि यदि दोनों आरोपी जल्द ही पुलिस या न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद गांव में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कानून से बच पाना अब आरोपियों के लिए मुश्किल होगा। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को आरोपियों की सूचना मिले तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे। गरही थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि दोनों आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है,जल्द दोनों समर्पण नहीं करते है तो आगे कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।