बालू घाट पर बाँस बल्ला लगाकर रास्ता को अवरूद्ध करने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार, भेजा जेल
खैरा, निज संवाददाता खैरा थाना पुलिस ने बल्लोपुर बालू घाट पर कुछ लोगों

खैरा, निज संवाददाता खैरा थाना पुलिस ने बल्लोपुर बालू घाट पर कुछ लोगों द्वारा बीते 20 फरवरी 2023 को बाँस बल्ला लगाकर रास्ता को अवरूद्ध कर दिया था। इसी को लेकर पूर्व के अंचल अधिकारी राम- उराँव ने खैरा थाना में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी । प्राथमिक की दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी अंतत: खैरा थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात में चार आरोपी को बल्लोपुर गांव से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी उमेश मांझी पिता स्वर्गीय रोहन मांझी गिरधारी मांझी पिता जिहल मांझी कांग्रेस मांझी पिता स्वर्गीय थमन्न मांझी एवं चपरा मांझी पिता दरोगी मांझी को खैरा थाना पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में मंगलवार के दिन मेडिकल जांच कर कर जेल भेज दिया इन आरोपों के ऊपर खैरा थाना में 75/23 का मामला दर्ज है । पुलिस से गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी अंतत: पुलिस के गिरफ्त में आ ही गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।