पीएम आवास के 381 लागू को मिली प्रथम किस्त की राशि
पीएम आवास के 381 लागू को मिली प्रथम किस्त की राशि पीएम आवास के 381 लागू को मिली प्रथम किस्त की राशिपीएम आवास के 381 लागू को मिली प्रथम किस्त की राशि

जमुई, हिंदुस्तान प्रतिनिधि पीएम आवास योजना के बिहार में 75000 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि सोमवार को उपलब्ध कराई गई। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में पटना में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से राशि भेजी गई। सिंगल क्लिक करते ही सभी लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि आ गई। वेबसाइट के माध्यम से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिले में किया जा रहा था। लाभुकों के बीच 301 करोड़ रुपया हस्तांतरित किया गया। जमुई जिला के 381 लाभुक को भी इस योजना का लाभ मिला। उप विकास आयुक्त सतीश चंद्र मंडल के कार्यालय प्रकोष्ठ में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसार देखा गया। मौके पर उप विकास आयुक्त सुभाष चन्द्र मंडल के अलावे निदेशक, एन0ई0पी0 बलवन्त पाण्डेय, आवास पर्यवेक्षक मौजूद थे। जिला स्तर पर भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 04 लाभुक कुछ स्वीकृति पत्र जबकि जिन दो लाभुकों के आवास का निर्माण पूर्ण हो गया उन्हें चाबी सौंप गई। उप विकास आयुक्त श्री मंडल ने लाभूकों को चाबी और पत्र दिया। जिन लोगों को स्वीकृति पत्र दी गई उसमें शबाना खातून, अफसाना खातून, पंचायत-बानपुर प्रखंड खैरा, मीना देवी, नीलम देवी, चेतन यादव ग्राम कटौना प्रखंड बरहट शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिनका आवास पूर्ण हुआ है वैसे 02 लाभुकों यथा विमली देवी एवं महावीर ताॅंती प्रखंड बरहट को प्रतीकात्मक चाबी का वितरण उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।