ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई पर्यावरण के लिये पेड़ लगाना जरूरी

पर्यावरण के लिये पेड़ लगाना जरूरी

मानव का जीवन तभी तक स्वस्थ्य है, जब तक उन्हें शुद्ध हवा व शुद्ध जल नसीब है। शुद्ध हवा के लिये पर्यावरण का शुद्ध होना जरूरी है। अत: पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये पेड़ —पौधा का होना जरूरी...


पर्यावरण के लिये पेड़ लगाना जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 22 Jun 2020 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

मानव का जीवन तभी तक स्वस्थ्य है, जब तक उन्हें शुद्ध हवा व शुद्ध जल नसीब है। शुद्ध हवा के लिये पर्यावरण का शुद्ध होना जरूरी है। अत: पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये पेड़ —पौधा का होना जरूरी है।

उक्त बातें महेश्वरी सीआरपीएफ कैंप में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते कंपनी के प्रभारी कमांडर निरीक्षक जीडी शांतनु ने कही। उन्होंने कहा कि जीवन का धागा पौधों से जुड़ा है, मानव जीवन को स्वास्थ्य व दीर्घायु होना तभी तक संभव है जब तक धरती पर पेड़- पौधे हैं। पेड़ व पौधे ही पर्यवरण को स्वच्छ बनाता है जिससे हमलोगों को स्वच्छ हवा मिल पाती है। अत: वृक्षारोपण व उसका संरक्षण मानव जीवन को स्वस्थ्य व दीर्घायू बनाने के लिये जरूरी है। कैंम्प के जवानों ने हाईस्कूल व मिडिल स्कूल महेश्वरी के कैंपस में फलदार व छायादार पौधे लगाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें