ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई एसएसबी के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम

एसएसबी के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम

खैरा, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सोखो बच्चों के द्वारा घर घर जाकर पौधारोपण का कार्यक्त्रम किया गया इस अवसर पर...


एसएसबी के द्वारा पौधरोपण  कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 02 Jun 2023 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

खैरा, निज संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सोखो , गरही पंचायत के जगतपुर हरणी पंचायत के कैरवातरी गाँव में एसएसबी अल्फा कंपनी परासी के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्त्रम किया गया परासी कंपनी के निरीक्षक वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गांव मे एसएसबी के जवानों ने गांव की महिला पुरुष एबं बच्चों के द्वारा घर घर जाकर पौधारोपण का कार्यक्त्रम किया गया इस अवसर पर श्री कुमार ने पौधारोपण के बारे में विस्तारपूर्वक से बताया और पौधा लगाने से उसके फायदे के बारे में भी विस्तारपूर्वक से जानकारियां दी सोखो जगतपुर केरवा तरी गांव में पौधा अधिक होगी तो बरसा भी अधिक होगी और लोग स्वस्थ रहेंगे इस मौके पर एसएसबी के जवान गांव की महिला पुरुष सहित अनेक ग्रामीण बच्चे इस कार्यक्त्रम में शामिल थे एसएसबी के पदाधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों से अनुरोध पूर्वक कहा की जंगल को उजाड़ना वृक्षों को काटना ना केवल धर्म के विरुद्ध है बल्कि कानून के क्षेत्र में अपराध भी है

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें