ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईसर्वे करने गई टीम से लोगों ने की बदसूलकी

सर्वे करने गई टीम से लोगों ने की बदसूलकी

लक्ष्मीपुर प्रखंड के कर्रा गांव में ग्रामीणों द्वारा आशा के साथ बद सलूकी का मामला प्रकाश में आया है। घटना तब घटी जब आशा कर्रा गांव में दूसरे जगह से आने वाले लोगों का सर्वे करते हुए उसके घरों में...

सर्वे करने गई टीम से लोगों ने की बदसूलकी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 01 Apr 2020 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्ष्मीपुर प्रखंड के कर्रा गांव में ग्रामीणों द्वारा आशा के साथ बद सलूकी का मामला प्रकाश में आया है। घटना तब घटी जब आशा कर्रा गांव में दूसरे जगह से आने वाले लोगों का सर्वे करते हुए उसके घरों में विभाग द्वारा जारी स्टीकर लगा रही थी जिसपर लोग भड़कते हुए स्टीकर फाड़ दिया।

आशा कार्यकर्ता के साथ अभद्र ब्यवहार करते हुए घर पर नहीं आने की धमकी दिया। जानकारी हो कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश से आने वाले लोगों का शिनाख्त करने के लिए आशा, विकास मित्र और आंगन बाड़ी सेविका को लगाया गया है जो जान जोखिम में डालकर काम को अंजाम दे रहे हैं। स्टीकर साटे जाने को लेकर ग्रामीण भड़क गए इसके बाद आशा के साथ बदसलूकी किया। बता दें कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क है और गांव-गांव जाकर यह जानकारी प्राप्त करने का प्रयास में लगी है कि कहीं कोई बाहर से तो नहीं पहुंचा है। इसी को लेकर गांव में सर्वे का जिम्मा आशा को दिया गया है। हालांकि इस घटना को स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से लिया। बीडीओ अतुल प्रसाद ,अंचलाधिकारी मनोज कुमार और पुलिस जवानों ने कर्रा गांव का दौरा कर संबंधित ग्रामीणों को चेताया। वैसे ग्रामीणों से प्रशासन ने कहा कि घटना की अगर पुनरावृति हुई तो सख्त क़ानूनी कार्यवाई किया जाएगा।

इस दौरान पदाधिकारियों के दल ने उक्त गांव का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें