ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईअमरथ में मुकाबला कव्वाली का लोगों ने उठाया लुत्फ

अमरथ में मुकाबला कव्वाली का लोगों ने उठाया लुत्फ

जमुई | निज संवाददाता सदर प्रखंड के अमरथ गांव में सैयद अहमद खान गाजी जाजनेरी

अमरथ में मुकाबला कव्वाली का लोगों ने उठाया लुत्फ
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 25 Feb 2021 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

जमुई | निज संवाददाता

सदर प्रखंड के अमरथ गांव में सैयद अहमद खान गाजी जाजनेरी (र.ह.) के मजार पर लगे उर्स मेला के अवसर पर मंगलवार की शाम मुकाबला कव्वाली का आयोजन किया गया। मुकाबला कव्वाली का शुभारंभ एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने किया और बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी भी मौजूद रहे। उसके बाद पदाधिकारियों ने भी मुकाबला कव्वाली का घंटों आनंद उठाया।

बता दें कि जौनपुर के कव्वाल आबिद अनवर और बनारस की महिला कव्वाल गुड़िया परवीन के बीच मुकाबला कव्वाली हुआ। वहीं दोनों कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कव्वाली की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुकाबला में पुरुष और महिला कव्वाल दोनों एक दूसरे पर हावी रहे, रातभर शेर व शायरी का दौर चलता रहा। कव्वाली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतेजाम थे। उर्स कमिटी के सचिव सैयद जावेद आलम, सैयद नौशाद आलम, जुल्फिक्कार अली भुट्टो, सनाउल हक, अली रजा, मोतिउर्रहमान आदि ने बताया कि अमरथ स्थित सैयद अहमद खान गाजी जाजनेरी के मजार पर प्रत्येक वर्ष 22 फरवरी को उर्स मेले का आयोजन किया जाता है।उर्स के अवसर पर 23 फरवरी की शाम मुकाबला कव्वाली का आयोजन किया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें