ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईपेंशनर समाज ने की बैठक, दी श्रद्धांजलि

पेंशनर समाज ने की बैठक, दी श्रद्धांजलि

जमुई। निज प्रतिनिधि बिहार पेंशनर समाज की एक बैठक भुनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता...

पेंशनर समाज ने की बैठक, दी श्रद्धांजलि
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 12 Jul 2022 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

जमुई। निज प्रतिनिधि

बिहार पेंशनर समाज की एक बैठक भुनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सरकारी बस डिपो परिसर में आयोजित इस बैठक में पिछले बैठक की संपुष्टि की गई। बैठक में आग्रह किया गया कि अपने आस-पास सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों से संपर्क कर सदस्यता ग्रहण करने के लिए उन्हें प्रेरित करें। बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी समीक्षा की गई। बैठक के उपरांत जिले में हुए कई महत्वपूर्ण व्यक्ति के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिन लोगों को श्रद्धांजलि दी गई उसमें पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, लिपिक समाहरणालय अजय कुमार सिन्हा, रतनपुर के शिक्षक रहे राधारमन सिंह, शिक्षक संघ के जिला सचिव छोटेलाल सिन्हा, रामानुज सिंह, निजुआरा के शिक्षक रहे गोपाल प्रसाद सिंह, धोबघट के सेवानिवृत्त शिक्षक महेश्वर प्रसाद सिंह शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें