ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई तीन वर्षों से नहीं हुआ पेंशन का भुगतान

तीन वर्षों से नहीं हुआ पेंशन का भुगतान

खैरा के डूमरकोला गांव निवासी कमला मंडल को विगत तीन वर्षों से सम्मान पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हुआ...


तीन वर्षों से नहीं हुआ पेंशन का भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 11 Nov 2018 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

खैरा के डूमरकोला गांव निवासी कमला मंडल को विगत तीन वर्षों से सम्मान पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है।

93 वर्षीय वयोवृद्ध श्री मंडल इन दिनों कई रोगों से पीड़ित हैं और इनका चलना-फिरना बंद हो गया है। लगभग तीन माह से ये अपने दरवाजे पर सोए रहते हैं। कई बार पेंशन को लेकर इनके परिजन बाबूओं के कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं। फिलहाल श्री मंडल की आंख की रोशनी कम गयी है, श्रवण शक्ति कमजोर हो गयी है, वे हमेशा ह्दय रोग से भी परेशान रहते हैं। 1942 में अग्रेजों भारत छोड़ो के योद्धा विस्तर पर लेटे अपनी कई प्रकार की व्यथा सुनाते हैं। उनका कहना है कि हमारा देश आजाद तो हुआ मगर मुझे गुलाम देश का एहसास अब होता है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर और स्व. श्री कृष्ण सिंह के नेतृत्व में करो या मरो जैसे अंादोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन वर्षों से नहीं मिलने पर काफी दुखी हैं। आजादी का योद्दा आज शारीरिक रूप से कमजोर होकर कुछ बोल पाने कि स्थिति में भी नहीं है। मगर उनके कागजात जिस कठिन प्रक्रिया के दलदल में फंस गया है इसके एहसास से वे उत्तेजित होने लगते हैं। अर्थाभाव के कारण ये बाहर जाकर अपना इलाज कराने में भी असमर्थ हैं। इसी प्रकार केन्डीह गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी दिवगंत रामकिशुन सिंह कि धर्मपत्नी का भी हाल ठीक इसी प्रकार का है वर्षों से इनका भी पेंशन बंद हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें