सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजितसरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक...

खैरा, निज संवाददाता
सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को थाना परिसर में पंचायत जनप्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों के साथ शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों से पदाधिकारी ने बारी -बारी से जनप्रतिनिधियों से सरस्वती पूजा को लेकर विस्तृत जानकारी लिये। थानाध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ जूलूस निकालने पर भी पाबंदी रहेगी । थाना क्षेत्र में 96 जगहों पर सरस्वती पूजा स्थापित की जाती है प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा है कोई भी पर्व आपस में भाई चारे के साथ मनाये। सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों में शांति व्यवस्था को लेकर लोगों से कहा कि। मूर्ति स्थापित करने को लेकर थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य है अगर कहीं भी असमाजिक तत्वों के लोग माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं तो इसकी सूचना स्थानीयौ प्रशासन को तुरंत दे। ताकि उसके उपर कानूनी कार्रवाई की जाये सके। मौके पर अंचलाधिकारी श्री राम उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक मधु मालती आजाद सहायक अवर निरीक्षक भोला सिंह उपप्रमुख रणवीर सिंह, अरुण पंडित रायपुरा मुखिया प्रभु यादव,, विनोद यादव शेलेन्द्र कुमार पंकज पासवान सरपंच अनिल रविदास परमानंद पांडेय अवध किशोर रावत कपिल देव सिंह मोहम्मद इबरार मोहम्मद इलियास पंकज निरंजन कुमार कपिल देव सिंह मुन्ना मंडल नन्द किशोर ठाकुर विनोद गुप्ता सहित कई समाज सेवी पंचायत प्रतिनिधि सहित कई लोग उपस्थित थे।
