ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईकाम कराकर आशा कार्यकर्ताओं को तीन साल से मजदूरी का भुगतान नहीं

काम कराकर आशा कार्यकर्ताओं को तीन साल से मजदूरी का भुगतान नहीं

जमुई: आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण से सम्बंधित अनेकों काम करवाने जाने का मजदूरी तीन साल से नहीं मिलने के कारण प्रतिदिन रेफरल अस्पताल के लेखा पाल जगदीश यादव के यहाँ चक्कर काट रही है। दर्जनों आशा...

काम कराकर आशा कार्यकर्ताओं को तीन साल से मजदूरी का भुगतान नहीं
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 04 Jun 2019 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण से सम्बंधित अनेकों काम करवाने जाने का मजदूरी तीन साल से नहीं मिलने के कारण प्रतिदिन रेफरल अस्पताल के लेखा पाल जगदीश यादव के यहाँ चक्कर काट रही है। दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने लिखित रूप से रेफरल अस्पताल के चिकिस्ता पदाधिकारी रमेश प्रसाद को आवेदन दे कर रुपया भुगतान कराने की मांग की है।आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि एच बी एन सी हेतु गृह भर्मण कर बच्चों को बी सी जी का टीका करन आदि आनेको काम कराया गया है लेकिन इसका भुगतान नहीं किया गया है।जब हम लोग लेखा पाल जगदीश यादव के पास अपने अपने हक के रुपये मांगने जाती हूँ तो लेखा पाल द्वारा बहला फुसला कर रेफरल अस्पताल से भेज दिया जाता है। आशा कार्यकर्ता उषा देवी, बबीता सिन्हा, सुजाता देवी, कांति देवी, ललिता देवी, गीता कुमारी, अनीता देवी, वीणा हसदा, सरित हेम्ब्रम, रीना किस्कु, निर्मला देवी, आदि दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने रुपये की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी जमूई बिहार सरकार सीएस जमूई को आवेदन भेज कर रुपये हेतु मांग की गुहार लगाई गई है। जब लेखा पाल जगदीश यादव के पास जब जब जाते है और रुपया की मांग करते है तो साफ इंकार कर यही कहते है कि अभी तक ऊपर से कोई भी लेटर रुपया देने के संबंध में नहीं आया है जब राशी आजयेगी तो रुपया मिलेगा आशा कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों के घर घर भटक कर बच्चों को टिका करन कर अपने मजदूरी के लिए चक्कर पे चक्कर लगाना पड़ता है क्या यही मानवता का असली पहचान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें