Payment Delay Halts Beautification Projects in Jamui Schools आवंटन के अभाव में एजेंसी ने खड़ा किया हाथ, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsPayment Delay Halts Beautification Projects in Jamui Schools

आवंटन के अभाव में एजेंसी ने खड़ा किया हाथ

आवंटन के अभाव में एजेंसी ने खड़ा किया हाथ आवंटन के अभाव में एजेंसी ने खड़ा किया हाथआवंटन के अभाव में एजेंसी ने खड़ा किया हाथ

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 25 Dec 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on
आवंटन के अभाव में एजेंसी ने खड़ा किया हाथ

जमुई। निज प्रतिनिधि जिले के प्राथमिक, उमवि, हाईस्कूलों में सौंदर्यीकरण का कार्य कर चुके वेंडर का भुगतान नहीं होने से एजेंसी ने अब अपना काम लगभग सभी स्कूलों में ठप कर दिया है। आधा-अधूरा कार्य कर एजेंसी स्कूल की सुंदरता पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। स्कूल परिसर के कैंपस में बालू, इट, और मट्टिी का ढेर बिखरा पड़ा है। स्कूल परिसर में समतलीकरण ,रंग-रोगन, शौचालय नर्मिाण, वद्यिुतीकरण, चाहरदीवारी, सौंदर्यीकरण का काम पूरी तरह बाधित है। ऐसे में अब संबंधित स्कूल के हेडमास्टर एजेंसी को काम पूरा करने के लिए मोबाइल पर रिंग करने लगे हैं। जिला शक्षिा विभाग के कर्मियों की मानें तो एजेंसी द्वारा किए गए कार्य का भुगतान और अधूरे काम को पूरा करने के लिए अब तक राज्य स्तर के शक्षिा विभाग को तीन बार आवंटन के लिए रिमाइंडर भेजा गया है। हर दिन दर्जनों एजेंसी शक्षिा विभाग आकर खाली हाथ लौट रहे हैं। ऐसे में अब एजेंसी में भी उहापोह की स्थिति बन गई है।

कई स्कूल परिसर हुए सुरक्षित

जिले के कई स्कूल ऐसे थे जिसमें अब तक बाउंड्री वाल का काम नही हो पाया था। वर्षो तक खुले में बच्चे तथा शक्षिक पढ़ते-पढ़ाते दिखते थे। सड़क किनारे वाले स्कूल के बच्चे बाउंड्री वाल से काफी सुरक्षित भी महसूस करने लगे हैं। ऐसे स्कूल के बच्चे अब नर्मिाण होने के बाद दुर्घटना से बच रहे हैं। खैरा प्रखंड के एक एजेंसी ने पूछने पर बताया कि उनका लगभग पचास लाख रुपया का बकाया शक्षिा विभाग पर है। बहरहाल अब देखना होगा कि शक्षिा विभाग कब तक एजेंसी को भुगतान सुनश्चिति करा पाती है।

क्या कहते हैं अधिकारी

आवंटन विभाग की ओर से प्रापत नहीं हुआ है। दिसंबर के अंत तक आवंटन आने की उमीद है। आवंटन आने के बाद भुगतान की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

पारस कुमार, डीपीओ जमुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।