ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईबालू माफिया ने पुलिस के साथ किया खींचातानी

बालू माफिया ने पुलिस के साथ किया खींचातानी

जमुई: बालू के अवैध कारोबार में अब पुलिस के डर से भागने के बजाय उसके साथ मुकाबला को तैयार दिखने लगे हैै। ऐसा ही मामला शनिवार को देखने को मिला जब पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ला रही थी...

बालू माफिया ने पुलिस के साथ किया खींचातानी
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 31 Dec 2018 09:57 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: बालू के अवैध कारोबार में अब पुलिस के डर से भागने के बजाय उसके साथ मुकाबला को तैयार दिखने लगे हैै। ऐसा ही मामला शनिवार को देखने को मिला जब पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ला रही थी तभी एक युवक ट्रैक्टर के सामने खड़ा होकर ट्रेक्टर को थाना ले जाने से रोक दी।  प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने इस  आशय की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लिखा है की 29 दिसंबर 18 को सुबह 6:30 बजे बीएमपी जवानों के साथ क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन एवं ढुलाई में लगे ट्रैक्टर को पकड़ने का अभियान चला रहे थे इसी बीच सोनो काली स्थान के पश्चिम बरनार नदी बालू घाट से एक ट्रैक्टर आता दिखा पुलिस वालों को देखते ही ट्रैक्टर पर सवार मजदूर व चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ला रही थी सभी बीच रास्ते में एक युवक ट्रैक्टर के सामने खड़ा हो गया और ट्रैक्टर के सेल्फ का तार खींच लिया पुलिस वालों ने जब उससे ऐसा करने से मना किया तो वह ट्रैक्टर की चाबी निकालकर पुलिस बल के साथ खींचा तानी करने लगा मौके पर मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष व पुलिस जवानों ने उक्त युवक को गिरफ्तार किया उसकी पहचान बलथर पंचायत के खुर्द महापुर गांव निवासी कुलदीप रावत के पुत्र  सनोज रावत के रूप में की गई है।  थाने में आशय की प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है अज्ञात ट्रैक्टर चालक व  वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उक्त युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें