Hindi NewsBihar NewsJamui NewsNear Tragedy Averted at Dukhaharan Mahadev Temple Heavy Branch Falls
सैकड़ों साल पुराने पीपल की टहनी मंदिर पर गिरी

सैकड़ों साल पुराने पीपल की टहनी मंदिर पर गिरी

संक्षेप: गिद्धौर के रतनपुर गांव में दुखहरण महादेव मंदिर में मंगलवार दोपहर एक भारी पीपल की टहनी गिरने से बड़ा हादसा टल गया। मंदिर में पुजारी पूजा कर रहे थे, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया...

Wed, 23 July 2025 02:05 AMNewswrap हिन्दुस्तान, जमुई
share Share
Follow Us on

गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड के रतनपुर गांव स्थित यूकों बैंक के समीप दुखहरण महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। दोपहर लगभग 3 बजे के करीब सैकड़ों साल पुराने पीपल पेड़ की एक भारी टहनी मंदिर पर गिर गई। उस समय मंदिर में पुजारी पूजा पाठ एवं जाप कर रहे थे। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। जान माल का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर यह घटना सोमवार को होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। सोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण ने बताया कि टहनी गिरने के समय मंदिर में पूजा चल रही थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आसपास के ग्रामीणों ने मिलकर गिरी हुई टहनी को हटाया। ताकि पूजा पाठ में किसी को परेशानी न हो।