ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईसर्च अभियान में नक्सली वर्दी व अन्य सामान बरामद

सर्च अभियान में नक्सली वर्दी व अन्य सामान बरामद

बिहार-झारखंड सीमा से सटे चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमोरिया पंचायत के हांसीकोल जंगल से सुरक्षाबलों ने नक्सली वर्दी सहित अन्य सामान बरामद करने में सफलता पायी...

सर्च अभियान में नक्सली वर्दी व अन्य सामान बरामद
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 16 Aug 2018 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार-झारखंड सीमा से सटे चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमोरिया पंचायत के हांसीकोल जंगल से सुरक्षाबलों ने नक्सली वर्दी सहित अन्य सामान बरामद करने में सफलता पायी है।

बरामद सामान जमीन के नीचे गाड़कर रखा गया था। बुधवार की दोपहर झारखंड के सीमावत्र्ती भेलवाघाटी पुलिस को हांसीकोल जंगल में नक्सलियों द्वारा सामान छिपाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आलोक में भेलवाघाटी पुलिस, सीआरपीएफ बी/7 बटालियन एवं चकाई पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया गया।

सीआरपीएफ जवान जब चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत हांसीकोल, राजाडूमर एवं दूबेडीह के सीमा पर स्थित जंगल में पहुंचे तो उन्हें जमीन में एक जगह नीचे कुछ छिपाकर रखे जाने की भनक लगी। जब वहां पर खुदाई की गई तो जमीन के अंदर से समानों से भरा एक 50 लीटर के स्टील का कंटेनर बरामद किया गया। जिसमें दो सेट नक्सली वर्दी, एक सेट काला पैंट व जर्सी, 10 पीस आर्म सिलिंग, 14 पीस नक्सली आई कार्ड, 16 पीस सिम कार्ड, 5 पीस पेन ड्राइव, 1 पीस ऑडियो कैसेट, 1 पीस विजिटिंग कार्ड,1 पीस कलम, एक सेट बैट्री चार्जर, दो फोटो सहित अन्य सामान मिला है। बरामद समानों को भेलवाघाटी सीआरपीएफ द्वारा अपने साथ ले जाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें